GA4-314340326 झारखंड विधानसभा में नवोदय विद्यालय गांडेय के मृत छात्र का मामला गूंजा

झारखंड विधानसभा में नवोदय विद्यालय गांडेय के मृत छात्र का मामला गूंजा

भाजपा विधायक ने सरकार से दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की 

विधायक मनोज यदाव (बाएं)।

Giridih : भाजपा के बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने शून्यकाल के दौरान विधानसभा में गांडेय विधानसभा क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के मृत छात्र रामकुमार यादव का मामला उठाया। दोषियों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करने और परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। 6 फरवरी को रामकुमार यादव का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया था, उसके बाद परिजनों और गिरिडीह के लोगों ने जमकर बवाल काटा था। लेकिन, उसके बाद भी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाा रही है। विधायक मनोज कुमार यादव ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले का उद्वेदन किया जाए और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए। साथ ही, परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के आग्रह पर बरही विधायक ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया। 

The matter of the dead student of Navodaya Vidyalaya Gandey was raised in Jharkhand assembly


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने